Ghaziabad: कोचिंग सेंटर के नाम पर मदरसा चला वहां नमाज पढ़ाने के मामले में मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. मौलवी पर यह भी आरोप है कि मौलवी ने दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार मौलवी शौकत अली को गिरफ्तार किया गया है. मौलवी के खिलाफ सामूहिक रूप से नमाज पढ़कर दूसरे समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उस पर वहां रहने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सौहार्द को बिगाड़ने का भी मामला भी दर्ज किया गया है. इसके साथ-साथ मौलवी पर कोचिंग संस्थान के नाम पर मदरसा संचालित करने का भी आरोप भी है जिसके संदर्भ में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी को पकडने के लिए एक टीम गठित की गई. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को 24 जून को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मौलवी दीपक विहार में छिपा हुआ था जो कि खोड़ा में ही है. आरोपी द्वारा फ्यूचर ट्रेक कोचिंग सेंटर के नाम से मदरसा भी चलाया जा रहा था. इस कोचिंग सेंटर में मौलवी लोगों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाकर दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा था.
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस काम में वह अकेला शामिल है या उसके साथ और भी कई लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि अगर कोचिंग सेंटर की आड़ में मदरसा चलाया जा रहा था तो यह बेहद ही संवेदशील मामला है.