Gonda News: गोंडा हाईवे पर खौफनाक मंजर देखने को मिला है। दरअसल, यहां पर ऐसा हादसा हुआ। जिसके चलते करीब एक किलोमीटर तक ट्रैफिक को रोक दिया गया। जब सिलेंडर के धमाके बंद हुए तो फायर ब्रिगेड ने अपना काम शुरु किया। हालांकि लोगों कि जान बच गयी है।
ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया
लखनऊ से गैस सिलेंडर लेकर गोंडा जा रही ट्रक में शुक्रवार की सुबह भुलियापुर गांव के पास धमाके के साथ आग लग गई। ट्रक चालक ने भागकर जान बचाई। हादसा इतना भीषण रहा कि एक किलोमीटर तक गैस सिलेंडर उछलकर दूर गिरते रहे और आग लगती रही। आपको यह भी बता दें कि सूचना मिलते ही गोंडा के कर्नलगंज और जरवल रोड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां तक कि सभी लोगों को ढाई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। हालांकि एसडीएम विशाल कुमार व एएसपी राधे श्याम राय ने मौके पर पहुंच करके जायजा लिया। भारत पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी व एजेंसी संचालक को बुलाया गया।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, गोंडा के अंतिम छोर पर लखनऊ सो गोंडा आ रहे एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। फिर आग लगने के बाद सिलेंडर धधक-धधक कर जलने लगे। उनकी आवाज एक किलोमीटर तक दूर तक सुनाई देने लगी। तो वहीं पास की पुलिस पहुंची और पुलिस द्वारा गोंडा-लखनऊ हाइवे को जाम कर दिया गया।