रश्मि सिंह|Gourav Vallabh Resigned: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके लग रहे है। पहले विजेंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके है। अब आज गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा, मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता। ऐसे में पार्टी में बना रहना मुश्किल है।
➡️कांग्रेस नेता गौरव बल्लभ ने छोड़ी कांग्रेस
➡️गौरव बल्लभ ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
➡️गौरव बल्लभ ने पार्टी को दिशाहीन बताया
“कांग्रेस का जमीनी लोगों से संपर्क टूट चुका है, पार्टी दिशाहीन हो गई है”
#GouravVallabh #Congress #BJP #Loksabhaelection2024… pic.twitter.com/Qyn3mF9cDq
— Jantantra Tv (@JantantraTv) April 4, 2024
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। गौरव वल्लभ ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे की फोटो शेयर कर लिखे, “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है। उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता है। इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”
उन्होंने इस्तीफा में लिखा, “मैं भावुक हूं और मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं। लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते है। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपको समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है। ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।”