Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत की दुःखद खबर आयी है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा में लगातार लिफ्ट गिरने के मामलों से क्षेत्र की जनता डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को विवश है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए जल्द ही कड़े कदम उठाना आवश्यक है।
चार मजदूरों की मौत
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक पैसेंजर लिफ्ट गिर गई है और हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।
उचित मुआवजा प्रदान देना चाहिए
इसके साथ ही शासन को मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए तथा इस दुःखद घटना के कारण की जांच भी करनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।