Happy Birthday SRK: बॉलीवुड के पठान और दर्शकों के दिलों में हमेशा जवान रहने वाले शाहरुख खान आज अपना 58वां सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख के बर्थडे को लेकर एक दिन पहले से ही फैंस के बीच जश्न का माहौल था। शाम से ही शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया था और आधी रात तक तो वहां मेला लग गया. इतना प्यार देखकर शाहरुख ने भी सोशल साइट के जरिए सभी को खास अंदाज में ‘थैंक यू’ कहा। फराह खान ने मन्नत के बाहर का देर रात का वीडियो शेयर किया। वहीं, बेटी सुहाना खान ने पापा के बर्थडे पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।
No PR can afford this and No Star can pull this. #ShahRukhKhan’s Stardom will be a dream for the biggest of the biggest. Mid-Night Crowd!!
This is SHAHDOM!!#HappyBirthdaySRK
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 1, 2023
‘रा.वन’ बनाने के बाद झेली पैसों की तंगी
शाहरुख खान कहा जाता है, कि रा.वन फिल्म बनाने में शाहरुख खान ने काफी पैसा खर्च किया था लेकिन फिल्म नहीं चली और शाहरुख का सारा पैसा डूब गया। उस वक्त शाहरुख खान को बड़ा नुकसान हुआ था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ा था।
शाहरुख खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने इस साल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इन फिल्मों के बाद अब एक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी में जनर आने वाले हैं। वहीं, किंग खान सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में भी कैमियो करते नजर आएंगे।