बस्ती- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती पहुंचे। छात्र नेताओं ने बस्ती के मूडघाट पर हार्दिक पटेल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर जमकर हमला किया।
घूसखोरी को लेकर सीएम योगी पर कसा तंज
घूसखोरी में फंसे मंत्रियों के निजी सचिव मामले पर हार्दिक पटेल ने योगी सरकार पर हमला बोला। हार्दिक ने कहा कि सचिव मंत्रियों के इशारे पर ही भ्रष्टाचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम की घूसखोरी बिना मंत्री के सहयोग के नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ सचिव को दोषी ठहराते हुए मंत्री को क्लीन चिट दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ बाबा होते हुए भी सत्ता के मोह में चिपके रहना चाहते हैं।
पीएम को बताया झूठा
पाटीदार नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मां गंगा का अगर एक बेटा धोखा देता ,है तो उनके करोड़ों बेटे बैठे हैं, जो झूठे बेटे की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम उत्तर प्रदेश में जन समर्थन जुटा रहे हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।
राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान
वहीं, राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा की योगी और बीजेपी के मुंह से राम का नाम अच्छा नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हमें इंतजार करना चाहिए देश कोर्ट से बड़ा नहीं है।