हरीश साल्वे लड़ेंगे विनेश का केस
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में न्याय मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि देश के टॉप वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे उनका केस लड़ रहे हैं। विनेश फोगाट को फाइनल में मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण निकाल दिया गया था। मेडल का नतीजा रिंग की बजाए आज अदालत में होने जा रहा है। जहां विनेश की तरफ से मोर्चा वकील हरीश साल्वे ने संभाला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार Court of Arbitration for Sports- CAS में साल्वे ने विनेश फोगट की तरफ से केस लड़ने पर सहमति जताई है।
#WATCH | हरियाणा: विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, “हमारी उम्मीदें बढ़ी हैं कि कोर्ट हमारे हक में फैसला देगा। फेडरेशन ने बहुत अच्छा वकील किया है…”@Phogat_Vinesh #Olympics2024Paris #Haryana #BreakingNew #Jantantratv pic.twitter.com/5CXlrhrrGP
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 9, 2024
विनेश के हक में आ सकता है फैसला
हरीश साल्वे की सहमति ने केस जीतने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ा दी है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने विनेश फोगट की तरफ से वकील का इंतजाम करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध किया था। विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी। उन्होंने इस अपील में कहा था कि ‘उन्हें एक बार फिर से वजन करने दिया जाए। हालांकि उनकी इस अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। विनेश की दूसरी अपील ये थी कि उन्हें सिल्वर मैडल दिया जाए। जिसके बाद खेल पंचाट न्यायालय ने इस पर विचार करने के लिए सहमति जताई। अब कोर्ट ने हरीश साल्वे विनेश का पक्ष मजबूती से रखेंगे। माना जा रहा है कि फैसला उनके हक में आ सकता है।