नई दिल्ली: सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व माने जाने वाला हरियाली तीज का त्योहार इस बार 3 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। सावन के महीने में पड़ने वाला ये त्योहार सुहागिन औरतों के लिए बहुत अहम माना जाता है। इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। चलिए जानते हैं इस बार तीज का शुभ मुहूर्त क्या और इसकी की सही पूजा-विधि क्या है-
हरियाली तीज व्रत का शुभ मुहूर्त-
इस बार हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 3 अगस्त को 1.36 बजे से शुरू होगा और रात 22.05 बजे (11 बजकर 5 मिनट) समाप्त होगा।
कैसे करनी चाहिए पूजा
ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज के इस व्रत को करने वाली महिलाओं को मन में क्रोध नहीं आने देना चाहिए। इस दिन विवाहित महिलाओं को अपने मायके से आए वस्त्र ही धारण करने चाहिए, साथ ही श्रृंगार में भी वहीं से आई वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। माना जाता है कि जो कुंवारी कन्याएं इस व्रत को रखती हैं तो उनके विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
ये है मान्यता
बता दें कि इस व्रत को करवाचौथ के व्रत से भी कठिन माना जाता है क्योंकि ये व्रत अधिकांश निर्जाला रखा जाता है। अर्थात इस व्रत में बिना पानी की एक बूंद पिए पूरे दिन उपवास करना पड़ता है। मान्यता है कि इस व्रत को निर्जला रखने से कुंवारी कन्याओं के विवाह में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती हैं और शादीशुदा महिलाओं के सुहाग की आयु लंबी होती है और उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है।