Haryana Budget Session 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट 23 फरवरी शुक्रवार को पेश कर दिया है। तो वहीं पिछले साल की बात करें तो हरियाणा सरकार ने 183950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। चुनावी साल होने की वजह से सभी की नजरें इस बजट पर ही टिकीं थीं। हालांकि, सीएम खट्टर ने इस वर्ष 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। यह बजट पिछले साल के अनुसार 11 फीसदी अधिक है। बजट पेस करते हुए सीएम खट्टर ने यह कहा कि उनके लिए लगातार 5वीं बार बजट पेश करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस साल कोई नया टैक्स नहीं है।
121 प्रतिशत की बढ़ोतरी
दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साल 2014-15 में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 86,647 रुपये थी। जो साल 2023-24 में बढ़कर 1,85,854 रुपये हो गई, जो 114 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय साल 2014-15 में 1,47,382 रुपये थी जो 2023-24 में बढ़कर 3,25,759 रुपये हो गई है। यानी कि 121 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साल 2014-15 में अखिल भारतीय सकत घरेलू उत्पाद में हरियाणा की जीएसडीपी की हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत थी वो साल 2023-24 में बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई है।
क्या बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर
बता दें कि इस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि हमने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं। 14 फसलों को हम एमएसपी के तहत लेकर आए हैं। सरकार की तरफ से खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया गया।