Haryana Election Result : किंगमेकर की भूमिका में JJP, बिगाड़ेगी BJP का खेल ?
नई दिल्ली : हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसके बाद अब मतों की गिनती का काम जारी है। सुबह से जारी मतगणना का पहला रुझान सामने आ गया है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीँ दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में नज़र आ रही है।
शुरूआती रुझान में बीजेपी ने 36 सीटों पर बढ़त बना राखी है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है। वहीँ JJP 14 सीटों पर आगे है। इसी बीच JJP सुप्रीमों दुष्यंत चौटाला ने Congress को साथ आने का न्योता भी दे दिया है, लेकिन उन्होंने सीएम पद की मांग की है। बता दें कि मतदान के बाद जारी हुए अधिकतर EXIT Poll में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था।
लोकसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत और तीन तलाक और धारा 370 को खत्म किये जाने के बाद बीजेपी के लिए पहला चुनाव है, जो ये तय करेगा कि देश का मूड क्या है। बीजेपी की तरफ से धारा 370 को चुनावों में मुद्दा भी बनाया गया, लेकिन अब देखना ये है कि बीजेपी इस अग्निपरीक्षा में खरी उतरती है या नहीं। वहीँ कांग्रेस को एक बार फिर हरियाणा की सत्ता में वापसी की उम्मीद है।
खट्टर सरकार अगर दुबारा हरियाणा की सत्ता में वापसी करती है, तो हरियाणा राजनीति में ये पहला मौका होगा, जब किसी गैर-कांग्रेसी सरकार की दुबारा सत्ता में वापसी होगी। बता दें कि हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में मतों की गिनती जारी है।