Ram Mandir: देश में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में बीजेपी के लिए राम मंदिर बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। लेकिन इससे विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्हें ताना कसने में। दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया जिसके चलते सियासी लड़ाई शुरु हो गयी औऱ अनिल विज ने तेजस्वी यादव को ये बड़ी बात कह दी।
क्या कहा गृह मंत्री अनिल विज ने?
राम मंदिर को लेकर बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया था जिसके बाद उनके बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “इसको कहते हैं-विनाश काले विपरीत बुद्धि। इनका नाश होने वाला है इसलिए इनके मुंह से ऐसी बात निकल रही हैं। अस्पताल अपनी जगह है और मंदिर अपनी जगह है। लोग राम का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।”
BJP पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि, “राम मंदिर के बहाने के बीजेपी अपनी और पीएम मोदी की मार्केटिंग कर रही है। BJP पर बरसते हुए तेजस्वी ने कुछ सवाल भी पूछे थे। उन्होंने कहा था, बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे ना? भूख लगेगी और अगर मंदिर जाओगे तो क्या वहां खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे।”