नई दिल्ली: पत्रकार के बेटे विनय शर्मा की हत्या के मामले में हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों पर आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इन्होंने विनय की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।
फरीदाबाद पुलिस के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने विनय शर्मा की हत्या की है। ये चारों आरोपी एक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर बल्लभगढ़ पहुंचे थे और फिर बड़े ही निर्मम तरीके से विनय की हत्या कर दी।
बकौल डीसीपी जल्दी ही बचे हुए एक अन्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।
बता दें कि शुक्रवार को विनय शर्मा घर से बाहर जा रहा था, तभी कुछ बाइक सवार लोगों ने रास्ते में ही सेक्टर 3 के टैगोर स्कूल के पास कुछ युवकों ने उसे रोका। तभी युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विनय को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।