नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने अपने एक बयान से कर्नाटक में कांग्रेस और (JDS) के बीच सबकुछ ठीक न होने का संकेत दिया है। देवगौड़ा ने कहा है कि कर्नाटक में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
देवगौड़ा ने कहा, ”मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब तक टिकेगी। यह कुमारस्वामी के नहीं बल्कि कांग्रेस के हाथ में है। हमने कैबिनेट में अपनी एक जगह भी उन्हें दे दी। उन्होंने जो कहा, सब कुछ हमने किया”
वहीं, मध्यावधि चुनाव की आशंका का संकेत देते हुए पूर्व पीएम ने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि मध्यावधि चुनाव होंगे। वे कहते हैं कि 5 साल हमें समर्थन देंगे, लेकिन लोग उनके बर्ताव को देख रहे हैं।” इतना ही नहीं एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक में गठबंधन को लेकर भी अहम खुलासा करते हुए कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री देखना चाहते थे।
गठबंधन पर नेताओं की बयानबाजी से आहत देवगौड़ा
देवगौड़ा ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से कहा, ‘मैं पहले दिन से देख रहा हूं, मैं बहुत आहत हूं। यह पहली बार है जब मैं आपको यह कह रहा हूं। आप कोई निर्णय कीजिए। कृपया कर्नाटक के अपने सभी नेताओं से कहिए कि सरकार के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलें।’