Kedarnath Helicopter Crash News: केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। केदारनाथ में खराब पड़े एक हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा था। तभी रस्सी टूटने के बाद ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खराब खड़े हेलीकॉप्टर को एयर-लिफ्ट कर केदारनाथ से देहरादून लाते वक्त ये हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी भी जानमाल नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
चेन टूटने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वह नीचे गिर गया। आसमान से गिरने के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा चारों तरफ फैल गया। बता दें कि हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर में 24 मई को तकनीकी खराबी आई थी। जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश
➡️आज सुबह MI-17 हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
➡️टोचन चैन टूटने से हेलिकॉप्टर क्रैश@pushkardhami #kedarnath #MI17 #Helicoptercrash #jantantratv #breakingnews pic.twitter.com/LMoJYf5aWU
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 31, 2024