रश्मि सिंह|Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किले बढ़ती जा रही है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी की टीम सोमवार तड़के राजधानी दिल्ली स्थित उनके आवास पर पूछताछ करने पहुंची है तो सीएम हेमंत सोरेन वहां पर मौजूद नहीं थे। ईडी की टीम ने 13 घंटे से अधिक समय तक उनके परिसर की तलाशी ली थी।
बता दें कि, इससे पहले ईडी की टीम ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में 20 जनवरी को उनसे रांची में उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की थी। इसके बाद ही ईडी ने उनको फिर से समन जारी करते हुए यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे।
इसके बदा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी को एक ईमेल पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व निर्धारित बजट सत्र के चलते समय नहीं दे पाने की वजह बताई है।
➡️बिहार से लेकर झारखंड तक ED का जाल
➡️आज हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव से हो सकती है पूछताछ
➡️लैंड फोर जॉब घोटाले में तेजस्वी से होगी पूछताछ
➡️सोमवार को 9 घंटे तक चली थी लालू यादव से पूछताछ
➡️भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से भी हो सकती है पूछताछ#EDInBihar |… pic.twitter.com/qapvsyhtxk
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 30, 2024
सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा ईडी को पत्र
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आरोपों पर सफाई देने के लिए ईडी को एक ईमेल पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व निर्धारित बजट सत्र के चलते समय नहीं दे पाने को वजह बताई है। हेमंक सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है, “आप अच्छी तरह से जानते है कि विधान सभा का बजट सत्र-2 और 29 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा और अन्य पूर्व निर्धारित आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा हम उसी की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे।”
क्या भाग गए है हेमंत सोरेन ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जब ईडी तालाशी लेने पहुंची तो वो वहां मौजूद नहीं थे। इस से लग रहा है कि वो ईडी के वजह से कही चले गए है। ईडी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हेमंत सोरेन कहां है इसको कोई पत्ता नहीं है। उनका चार्टेड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है। उनके स्टाफ के कई लोगों के फोन बंद है। उनकी बीएमडब्लयू कार को ईडी ने कल यानी सोमवार को जब्त कर लिया था। उनके ड्राइवर से भी पूछताछ हुई, लेकिन सोरेन का कुछ पत्ता नहीं चला। इसके बाद से ही ईडी ने उनके निवास, राजभवन और ईडी के दफत्र के 100 मीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।