नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर दबंग सलमान खान से बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। 21 जून को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह पहले सप्ताह में 70.83 करोड़ की कमाई कर चुकी है, वहीं सोमवार को भी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मामले में कबीर सिंह सलमान खान की भारत से भी आगे निकल गई है।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वर्किंग डेज में फिल्म का कलेक्शन घटता है, जबकि कबीर सिंह के कलेक्शन ने ट्रेड एनालिस्ट को भी चौंका दिया है। कबीर सिंह ने पहले वर्किंग डे (सोमवार) को 17.5 करोड़ की कमाई की। जबकि सलमान की भारत ने वर्किंग डेज में पहले दिन सिर्फ 9.20 का ही कारोबार किया था।
#KabirSingh is rewriting the rules of the game… Does remarkable biz on Day 4 [working day]… Will hit ₹ 💯 cr today [Day 5]… #KabirSingh is trending better than *all* biggies released this year: #Bharat, #Kesari, #TotalDhamaal and #GullyBoy… Amazing!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2019
इस कमाई देखते हुए कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में शाहिद की कबीर सिंह भारत से आगे निकलती दिखाई दे रही है। फिल्म को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 5वें दिन फिल्म के 100 करोड़ कमाने की संभावना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वीकेंड तक कबीर सिंह 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।