नई दिल्ली: इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से आग की खबरें सामने आ रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो आग ने कोहराम मचाया हुआ है। आए दिन किसी-न-किसी इलाके से आग की खबर सामने आ ही जाती है। इसी क्रम में हिमाचल की राजधानी शिमला के एक मेडिकल कॉलेज से आग लगने की खबर सामने आई है।
Himachal Pradesh: Fire broke out in the pathology lab of Indira Gandhi Medical College and Hospital (IGMC) in Shimla. It was doused within an hour. No casualties reported. pic.twitter.com/CglJBuBcpa
— ANI (@ANI) July 17, 2019
बता दें कि ये आग शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस आग में किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।
खबरों के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही एक क्यूआरटी (क्वीक रेसपॉन्स टीम) और दमकल की 4 गाड़ियों को रवाना किया गया। जिस वक्त लैब में आग लगी, उस समय लैब में 8 लोग मौजूद थे। हालांकि पूरी घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।