नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश से पूरा जिला तालाब में बदल चुका है. बाजार बंद पड़े हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कूच बिहार में कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के जनजीवन अस्त-वयस्त कर दिया है. लोग घरों में कैद हो गयी है. बाजार भी बंद पड़ा है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ये परेशानी रविवार तक यूं हीं बनी रहने वाली है.
क्योंकि मौसम विभाग ने कूचबिहार समेत पूरे उत्तरी बंगाल में रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में रविवार सुबह तक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
आपको बता दें इस वक्त लगभग आधे देश में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मॉनसून का सबसे ज्यादा असर बंगाल और असम में देखने को मिल रहा है.जहां कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बाढ़ ने भंयकर रूप धारण कर लिया है. जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.