नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने पर अड़े हुए। राहुल को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मना चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी अपने फैसले पर अड़े हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात, जिसमें उन्होंने राहुल को मनाने की कोशिश की, लेकिन राहुल फिर नहीं माने।
मुख्यमंत्रियों से भी नहीं माने राहुल
बता दें कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्रियों के बीच यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। खबरों के अनुसार, मुलाकात के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन फिर भी राहुल ने अपना फैसला नहीं बदला।
Rajasthan CM Ashok Gehlot on reports that he & Madhya Pradesh CM Kamal Nath offered to resign in meeting with Rahul Gandhi: Resignations are put in the day results come out, Chief Ministers have to offer their resignations, then high command takes the decision on what to do next. pic.twitter.com/Z5QCVLzPNR
— ANI (@ANI) July 1, 2019
गहलोत-कमलनाथ ने इस्तीफे की पेशकश की
वहीं, राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद बाहर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि मुलाकात के दौरान वर्तमान हालात पर राहुल गांधी से बात हुई है। हमने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है। उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि राहुल गांधी उनकी बातों पर विचार करेंगे।