नई दिल्ली : आज के समय में सोशल मीडिया वो प्लेटफॉर्म है जहाँ इंसान अपना समय सबसे ज्यादा बिताता और सोशल पर हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंडिंग में छाया रहता है ऐसे में इन दिनों जानवरों के वीडियोज काफी वायरल हो रहे है और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते है ऐसे में सिनसिनाटी जू का एक वीडियो वायरल हो रहा है( Hippopotamus Fiona viral video) जिसमे दरियाई घोडा है जो अपने दोस्त के साथ ऐसी शरारत करता है जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।
Hippopotamus Fiona viral video
यह वीडियो 9 जुलाई को सिनसिनाटी जू ने अपने ऑफीशियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था साथ ही शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘नॉटी फियोना.’वीडियो में आप देख सकते हैं कि गैंडा गुफा से बाहर निकलता है और खड़ा हो जाता है (Hippopotamus Fiona viral video) वीडियो में आप देख रहे है ठीक पीछे एक दरियाई घोडा उल्टा खड़ा है तभी गैंडा – दरियाई घोड़े की पूंछ को खींच कर भाग जाता है और मस्ती-मस्ती में पानी में छलांग लगा देता है और तैरने लगता है।
यह वीडियो सोशल यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लोगों को शरारती दरियाई घोड़े की मस्ती को खूब पसंद कर रहें हैं।
वीडियो देख यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा, ‘फियोना कितनी प्यारी है,
‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर मजा आ गया. मैं बार-बार इस वीडियो को देख रही हूं।