नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर दौरे पर जा रहे हैं। यहां वह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे व विकास कार्यों का जायजा लेंगे। श्रीनगर में अमित शाह अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे।
अमित शाह गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमित शाह अमरनाथ गुफा के दर्शन करने भी जा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा पहली जुलाई से शुरू हो रही है, जो 15 अगस्त को समाप्त होगी।
रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह अपने दौरे के दौरान एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे। जहां वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे। गृहमंत्री राज्यपाल से भी मुलाकात कर राज्य की सुरक्षा संबंधी स्थिति पर चर्चा करेंगे।