Himanchal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में रविवार से ही लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया । लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर में 285 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। मानसून के बाद से राज्य में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3 ने जान गंवाई है। तो वही हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 44 से अधिक यात्री घायल हो गए है. यह हादसा गोलाजमाला के पास उस समय हुआ जब सरकाघाट डिपो की यह बस सवारियों को लेकर गुजर रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे पलट गई. जिसके कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंचीं और सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या तकनीकी खामी के कारण. प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।