नई दिल्ली : वर्ल्ड कप-2019 की समाप्ति के बाद ICC की तरफ से 11 खिलाडियों की जो टीम चुनी गयी है, उसमें विश्व के दिग्गज बल्लेबाज़ व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। ICC ने अपनी टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज़ और खतरनाक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है।
Find out the thinking behind the #CWC19 Team of the Tournament 👇 https://t.co/SFQPHYOXED
— ICC (@ICC) July 15, 2019
दरअसल ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। ICC ने अपनी टीम में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज़ और खतरनाक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है। एमएस धौनी, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, आरोन फिंच और जॉनी बेयरेस्टो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल नहीं है।
टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए। वहीं, इस वर्ल्ड कप इलेवन में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर 9 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।