नई दिल्ली : Social Media पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता वैसे हर दिन सोशल पर कुछ ना कुछ ट्रेंडिंग में छाया रहता है कभी – कभी सोशल पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर आपको – आपका बचपन याद आ जाता है और फिर हम अपने बचपन की यादों में चले जाते है या फिर हम किसी को अपनी बचपन की कहानियां बताने लगते है ऐसे ही इस बीच सोशल पर(swing viral video)एक बच्चों के झुंड का झूला – झूलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।कटे हुए पेड़ का बच्चों ने बनाया देशी जुगाड़
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है साथ ही वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”सबसे सरल चीजें, सबसे अधिक खुशी लाती है. वीडियो में इन बच्चों जीवन का सबसे अच्छा सबक, इस वीडियो में सबसे खास ध्यान देने वाली बात यह है (swing viral video)कि बच्चे एक टूटे हुए पेड़ के सहारे झूला – झूल रहे हैं।
The most simple things can. Bring the most happiness – life lesson by these kids in the video ♥️ pic.twitter.com/0fllRJ29Kt
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) July 23, 2020
वायरल वीडियो में देख सकते है बच्चे किस तरह पूरी मस्ती में है और बारी-बारी से झूला – झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही मस्ती के आगे अपने टूटे हुए झूले का एक दूसरे को आभास नहीं होने दे रहे – वीडियो को सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है..वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक लाखों लोग देख चुके हैं साथ ही वीडियो देख सभी सोशल यूजर्स बच्चों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।