बडगाम। जम्मू कश्मीर के बडगाम के क्रालपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। हालाकि, मुठभेड़ अभी रोक दी गई है।
बता दें कि 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। सूचना मिलने पर जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया तो एक आंतकी को ढेर कर दिया गया, आतंकी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है।
6 महीने में घाटी में मारे गए 117 आतंकी
गौरतलब है कि पिछले छह महीने में आतंकवाद निरोधक अभियानों में घाटी में सुरक्षाबलों ने 117 आतंकवादी मारे हैं। इसमें से 89 स्थानीय आतंकवादी थे। इससे पहले भी शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे।