IND vs AFG: मोहाली में टी20 मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें अब इंदौर में होने वाले मुकाबले पर होंगी। इसी के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने का इरादा भी होगा। दरअसल, रोहित शर्मा एंड कंपनी पहला टी20 जीतकर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20 मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 से होगा। पहला मुकाबला भारतीय टीम 6 विकेट से जीता था। लेकिन आपको बता दें कि पहले मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेले थे। उनकी वापसी हो चुकी है। अब देखना होगा कि कौन बैठेगा बेंच पर जब वह खेलेगें टीम में…
तिलक वर्मा बाहर होंगे या अंदर?
विराट कोहली के अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा को प्लेइंग में बरकरार रखती है या नहीं। बात की जाए तिलक की तो पिछले साल इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39, 51 और 49 रन की पारी खेली थी। हालांकि 13 पारियों में वह सिर्फ एक हाफ सेंचुरी जड़ पाए हैं। लेकिन मोहाली में शिवम दुबे का जलवा दिखा था। उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि दुबे से उम्मीदें होगीं, इसी तरह जितेश शर्मा अक्षर पटेल और रिंकू सिंह से उम्मीदें होंगी। लेकिन अक्षर पटेल ने भी कमाल किया था, जिन्होंने पहले टी20 मे शुरुआती सफलताएं दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।