Ind Vs Aus 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होने वाला था। लेकिन भारत ने बाजी मारी और यह सीरीज भी जीत ली। बता दें कि भारत पहले ही 2-1 से आगे थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के पास पूरा मौका था सीरीज की बराबरी करने का, कंगारु इस मौके से चूके और सीरीज गंवा दी। भारतीय टीम की जीत और इस सीरीज जीत में गेंदबाज अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा है। दरअसल, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
जीत के बाद अक्षर पटेल बोले
अक्षर ने बताया, ‘पहले ही मुकाबले से मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। ऐसे में अगर एकाध ओवर में ज्यादा रन चले जाते हैं तो मैं तनाव नहीं लेता। मैं आज बस यह सोच रहा था कि कैसे मैं अपनी स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी करूं, अगर एक मैच (पिछले मैच) में आपको खूब रन पड़ जाए तो भी आपको अपनी स्ट्रेंथ के साथ ही गेंदबाजी करनी चाहिए। मैंने यही किया। मैं मानसिक तौर पर मजबूत रहा और स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाजी करता रहा। वेड बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, फिर भी मैंने उनके खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी जारी रखी। मैं अपनी रणनीति को अमल में ला रहा था। मैं इस बात से बिल्कुल नहीं डर रहा था कि वह मेरी गेंदों पर बड़े शॉट लगा सकते हैं।’
रायपुर में मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चेस करते हुए 7 विकेट खोकर 154 रन ही बनाए। जहां मैथ्यू वेड 36 और ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका।