Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। कंगारु टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य दिया। अब पूरा दरोमदार भारतीय गेंदबाजों के ऊपर रहेगा। गेंदबाजी क्रम की बात करें तो मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्डकप में शानदार गेंदबाजी की है। उन पर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश रहेगी। तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप ने भी की बेहतरीन गेंदबाजी।
कुछ यूं रहा पहली पारी का हाल
भारत के लिए रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत करते हुए 47 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल 4 रन पर ही चलते बने। वहीं विराट कोहली ने पारी को संभाला और 50 रन बनाए। केएल राहुल ने बहुत स्लो खेला और उसके बाद 66 रनों पर आउट हो गए। जडेजा ने 9, तो शमी ने 6 रन बनाए और ताश के पत्तों की तरह भारतीय टीम बिखऱ गयी। वहीं कंगारु टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके और उनके सभी गेंदबाजों ने पूरा साथ दिया।
शमी का रिकॉर्ड
शमी इस वर्ल्डकप में 23 विकेट लेकर एडम जेम्पा के 23 विकेट के बराबर हैं। शमी के पास पूरा मौका है, कि वह सर्वाधिक विकेट लेकर इतिहास रच दें। यह पिच काफी स्लो है। यहां रन बनाना इतना आसान भी नहीं है। इसलिए भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें भारतीय गेंदबाजों पर ही रहेंगीं।