ASIA CUP 2023: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का सभी फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को कोलंबो में बारिश के 90 प्रतिशत आसार हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि ind-pak मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो यह मुकाबला 10 सितंबर रविवार को ही होगा।
ASIA CUP 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर फोर का तीसरा मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में बारिश के काफी आसार हैं। जिसके कारण एक अहम फैसला लिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
दिलचस्प बात ये है कि रिजर्व डे सुपर फोर मैचों में सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए रखा गया है। बता दें कि टीम इंडिया सुपर फोर में तीन मैच खेलेगी। उसका पहला मैच पाकिस्तान से है। इसके बाद दूसरा मैच श्रीलंका से है। यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो में 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो में आयोजित होगा।