नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। माइक पोम्पियो मंगलवार को पहले दौरे पर भारत पहुंचे हैं। बुधवार को पोम्पियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई अहम मुद्दों पर बात होनी है।
A big welcome to Secretary of State Mike Pompeo. It’s great to have you and your team in India. We look forward to excellent meetings to advance the U.S.-India strategic partnership. #USIndiaDosti pic.twitter.com/ZUxVcyFQ6l
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) June 25, 2019
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवाद, ईरान और एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 पर भारत अपनी राय अमेरिका को बताएगा। वहीं, अमेरिका रूस से S-400 खरीदने की भारत की कोशिशों का विरोध कर रहा है और भारत को प्रतिबंध की धमकी भी दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि मोदी और पॉम्पियो की ये मुलाकात अगले हफ्ते होने वाली G20 बैठक से पहले हो रही है।