नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा पलटवार करते हुए उन्हें ट्वीट कर करारा जवाब दिया है।
देश में अब कोरोना के सबसे कम मामले, मौतों की संख्या भी घटी, जानें
बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट
बता दें की गाजियाबाद जिले में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, बुजुर्ग की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
इस पुरे मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा की, ”प्रभु श्री राम की पहली सीख है- “सत्य बोलना” जो आपने कभी जीवन में किया नहीं, शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं, सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।
प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं।
शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं।
सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें। pic.twitter.com/FOn0SJLVqP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 15, 2021
साम्प्रदायिक पहलू से इंकार
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है, उसका कहना है कि सूफी अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।