Pakistani Terrorist: पाकिस्तान में एक और आतंकी मारा गया। जिसका नाम अकरम खान गाजी की कुछ अंजान लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। खबरें ये भी सामने आयी हैं कि, गाजी के सिर पर गोली मारी गयी और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। बता दें कि इस हफ्ते दूसरे आतंकी की हत्या कर दी गयी है। ये आतंकी युवाओं को आतंकी के लिए प्रेरित करता था। गाजी साल 2018 से 2020 तक लश्कर में आतंकियों की भर्ती वाली इकाई का मुखिया था।
किसने मारी गोली
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात लोगों ने हमला किया है। गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हालांकि इसका अभी पूरी तरह खुलासा नही हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बाजौर क्षेत्र तालिबान और अलकायदा समेत विभिन्न चरमपंथी समूहों का गढ़ रहा है। वहीं पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले बढ़ रहे हैं।
पाकिस्तान के पीएम का बयान
पड़ोसी देश के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने भी कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इन हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसपर अब तालिबान ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पाकिस्तान अपनी समस्याओं का समाधान खुद करे।