Igla-S Anti Air Craft Missile: भारत रुस से फिर से हथियार खरीदने जा रहा है। तो वहीं रॉयटर्स ने बताया कि, ‘भारत अपने शीर्ष हथियार आपूर्तिकर्ता रूस से इग्ला-एस विमान भेदी मिसाइल (Igla-S Anti Air Craft Missile) खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक मैन-पोर्टेबल एयर डिंफेंस सिस्टम (MANPADS) है जिसे लेकर कोई भी इंसान या सेना दुश्मन के विमान को मार गिराने के लिए फायर कर सकता हैं। यह हथियार भारत को चीन और पाकिस्तान सीमा पर अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा।’
क्या हैं फायदे
भारत को काफी मदद मिलेगी। तीनों सेना की इकाइयों की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए रुस से विमान भेदी इग्ला-एस मिसाइल की एक खेप खरीदने की प्रक्रिया में जिन्हें हाथ में लेकर आसानी से दागा जा सकता है। यह जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘भारत मेक इन इंडिया पहल के तहत देश में रुसी मिसाइल प्रणालियों के उत्पादन पर भी विचार कर रहा है। थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पास पहले से ही इग्ला मिसाइलें हैं।’
क्या है इग्ला की खासियत
इग्ला मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है जिसका इस्तेमाल दुश्मन के विमानों और हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए किया जाता है। इस मिसाइल की मारक क्षमता छह किलोमीटर तक है। अधिकारियों ने कहा कि, भारत ने सेना के लिए इग्ला-एस मिसाइल के नवीनतम संस्करण की एक खेप की खरीद के लिए लगभग पांच महीने पहले रुस के साथ एक सौदा किया था।