नई दिल्ली: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार ने राज्य में केंद्रीय बलों की दो कंपनियों को तैनात कर दिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की यह दोनों कंपनियां विधानसभा चुनाव तक बंगाल में ही रहेंगी। बताया जा रहा है कि वीवीआइपी व वीआइपी लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल को तैनात किया गया है।

सीआरपीएफ के जवानों को दुर्गापुर और खड़गपुर में रखा जाएगा। जरूरत के मुताबिक उन्हें काम पर लगाया जाएगा। यहां बताना आवश्यक है कि भाजपा ने चुनाव आयोग से राज्य में हिंसा का आरोप लगाते हुए छह माह पहले से ही आदर्श आचार संहिता लागू करने की मांग की थी। यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए, हालीशहर में भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दी गई।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने 13 दिसंबर को राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मांग की थी कि राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए। साथ ही उन्होंने अभी से राज्य में आचार संहिता लागू करने की मांग की। इस पर तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ। तृणमूल के वरिष्ठ नेता व सांसद सौगत रॉय ने कहा था कि अब तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुनाव से 6 महीने पहले आचार संहिता लागू की गई हो।