नई दिल्ली- जल्द ही हम सब के बीच एक ऐसा वीडियो गेम आने वाला है, जो देशप्रेम की सीख के साथ-साथ PUBG को टक्कर देगा। इतना ही नहीं आपको इस गेम से नया गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगी और साथ ही पाकिस्तान के F 16 विमान गिराने को मौका भी देगा।
विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्य कहानी
बता दें कि भारतीय वायुसेना के जाबांज वायुसैनिकों ने दुश्मन के अड्डे में जाकर उसे न सिर्फ नुकसान पहुंचाया, बल्कि बता दिया कि भारत के खिलाफ आंख उठाकर देखोगे तो उसका हश्र यही होगा। इस ऑपरेशन में सामने आई विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्य कहानी, लेकिन अब अभिनंदन की वीरगाथा सिर्फ किताबों कहानियों में ही पढ़ने के लिए नहीं होगी। बल्कि अब इसे आप खुद अपने मोबाइल में एक्सपीरियंस कर सकेंगे।
भारतीय वायुसेना करेगी लॉन्च
भारतीय वायुसेना बहुत जल्द विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़ा एक वीडियो गेम लॉन्च करने जा रही है। वायुसेना ने जारी किए टीजर में दिखाया है कि कमांडर अभिनंदन फाइटर प्लेन को लेकर जाते है, दुश्मनों के घर में घुस कर उनके इलाके को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं। दरअसल, इस गेम को एयरफोर्स ने PUBG के कंपटीशन में उतारा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस गेम में यूजर्स को कई मिशन मिलेंगे। यही नहीं इस गेम के जरिए यूजर्स को थ्रिलिंग फ्लाइंग का भी एक्सपीरिएंस मिलेगा।
यहां उपलब्ध होगा गेम
यह गेम मोबाइल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। इस गेम की खास बात ये है कि इसकी शुरुआत उसी लड़ाकू विमान मिग-21 से होती है, जिससे अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। गेम में अभिनंदन मिग-21 के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
गेम में राफेल भी होगा
फिल्हाल शुरुआत में इस गेम में केवल एक ही यूजर के खेलने का एक्सेस दिया है, लेकिन इसे बाद में मल्टी प्लेयर मोड में भी अपड़ेट किया जाएगा। खास बात ये है कि इस गेम को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को भविष्य के विमान के बारे में भी पता चल सकेगा और इस गेम में राफेल भी दिखाई देगा। राफेल के अलावा वायुसेना सुखोई 30 एमकेआई, मिग-29 एवं बालाकोट में बम बरसाने वाले मिराज-2000 विमानों को भी दिखाया गया है।