रश्मि सिंह|Indian Cricket Team: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। BCCI ने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को जारी कर दिया है। इस कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया है। इस खबर आने के बाद सभी के मन में बस ये ही सवाल उठ रहा है कि क्या ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए है। तो इन सभी सवाल का जवाब हम आपको देंगे।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का क्या है मतलब
जानकारी के लिए बता दें कि, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI ने अपने 2024-25 के कॉन्टैक्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना एक फिक्स सैलरी देती है। इसके अलावा उन्हें मैच के हिसाब से फीस मिलती है। लेकिन कॉन्ट्रेक्ट में शामिल ना होने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ मैच फीस ही मिलेगी। यानी, कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर नहीं होते है। वो इंडिया के लिए कभी भी खेल सकते है, लेकिन उन्हें सिर्फ मच फीस मिलेगी।
ईशान और अय्यर वर्ल्ड कप 2023 का थे हिस्सा
आपको बता दें कि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ईशान ने शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच खेले थे। वहीं श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले कॉन्ट्रेक्ट में श्रेयस अय्यर ‘बी’ और ईशान किशन ‘सी’ ग्रेड के खिलाड़ी थे।