Instagram thread’s App Launched in India
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक ऐप को लॉन्च किया है. मेटा ने एक नए प्लेटफॉर्म को शुरू किया है. कंपनी ने अपने ऐप को एंड्राइड यूजर्स के साथ-साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है.
ट्विटर को टक्कर देगा कंपनी का ऐप
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया ये शानदार ऐप ट्विटर को टक्कर देने वाला है. यूजर्स ऐप का इस्तेमाल 500 अक्षरों तक टेक्स्ट को पोस्ट करते हुए कर सकते है. कंपनी ने अपने इस ऐप में वीडियो को शेयर करने की लिमीट सेट की है. यानी सिर्फ 5 मिनट तक की वीडियो को यूजर्स इस ऐप में शेयर कर पाएंगे. जिन यूजर्स को ट्विटर अधिक पसंद है उनके लिए ये ऐप शानदार साबित होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्यूंकी कंपनी ने इस ऐप को बिल्कुल ट्विटर की तरह ही क्रिएट किया है. जिसमें लाइक, कमेंट, रीपोस्ट और थ्रेड साझा करने के ऑप्शन्स हैं.
इंस्टाग्राम के यूजर नेम को कर पाएंगे अटैच
यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपनी इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम इस अकाउंट के साथ अटैच कर पाएंगे इसी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के दोस्तों को ऐप पर फॉलों कर पाएंगे. इसे डाउनलोड करना भी काफी आसान है. आइए विस्तार से जानते है कि कैसे इस शानदार ऐप को डाउनलोड कर सकते है.
ऐसे करें ऐप को डाउनलोड
आपको बता दें इसे डाउलोड करने के लिए यूजर्स को Threads App को डाउनलोड करना होगा इसी के साथ Threads.net पर जाकर यूजर्स इस ऐप के ड़ेस्कटॉप वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकतें है. दोनो यूजर्स एंड्राइड औऱ आइओएस यूजर्स ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही इसे लॉग इन कर सकते हैं.चाहें तो जिन यूजर्स को इंस्टा पर फॉलो करते हैं उन्हें थ्रेड्स पर भी फॉलो कर सकते हैं.