नई दिल्ली: दुनियाभर में आज यानि कि 21 जून को 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 21 जून 2015 में मोदी सरकार के प्रयासों के बाद पहली बार योग दिवस मनाया गया था। 2015 में ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। अब योग को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राज्य में योग बोर्ड के गठन का ऐलान किया है।
गांवों और शहरों में योग का प्रसार
गुजरात सरकार का उद्देश्य गांवों और शहरों में योग को बढ़ावा देना है। साथ ही इसके गठन से दूर क्षेत्र के युवाओं को योग ओलंपियाड के लिए तैयार किया जा सकेगा। इससे पहले हरियाणा सरकार भी राज्य में योग परिषद के गठन का ऐलान कर चुकी है।
पूरी दुनिया मना रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
21 जून यानी आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस बार योग दिवस की थीम क्लाइमेट एक्शन है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया। इस मौके पर उनके साथ करीब 35 हजार लोगों ने योग किया। वहीं, देश के तमाम हिस्सों में हर आम-ओ-खास ने योग महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।