iPhone: पिछले कुछ सालों से भारत में आईफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है, आईफोन खरीदने वाले यूज़र्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।इस बीच भारत में आईफोन के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब एप्पल ने भारत में आईफोन के प्रॉडक्शन को डबल करने का फैसला लिया है। इसका मतलब ये है कि पहले भारत में जितने आईफोन बनाए जाते हैं, अब एप्पल कंपनी ने उससे दोगुना ज्यादा बनाएगी।
- भारत में तेजी से बढ़ रहा iPhone का क्रेज
- Apple ने लिया डबल प्रॉडक्शन करने का फैसला
- एप्पल के लगभग 14% फ्लैगशिप डिवाइस भारत में बनाए जाते है नए
Apple ने लिया ये फैसला
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने भारत में अपने iPhone असेंबली को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुना कर 14 बिलियन डॉलर कर दिया है, जो कि चीन से परे विविधता लाने के कदम का एक संकेत है। सूत्रों के मुताबिक, एप्पल के लगभग 14% फ्लैगशिप डिवाइस अब भारत में बनाए जाते हैं।
भारत में बढ़ा आईफोन का क्रेज
भारत में आईफोन के बढ़ते क्रेज के चलते एप्पल की सेल भारत में लगातार बढ़ रही है। एप्पल के ओवरऑल रिवेन्यू में भारत का मार्केट शेयर करीब 6 प्रतिशत है। हालांकि धीरे-धीरे इसमें बड़ा जंप देखने को मिल सकता है। इसका नमूना एप्पल ने भारत में खुले अपने दो स्टोर को देखकर समझ लिया है।
भारत में पैदा हो रही 1,50,000 नौकरियां
वहीं, इसको लेकर दूसरी ओर भारत की पॉलिसी बिल्कुल अलग है। भारत ने विदेशी कंपनियों को अपनी टेक्नोलॉजी लेकर आने भारत में प्रॉडक्शन करने और व्यापार करने की अनुमति दी है। जिसका फायदा विदेशी कंपनियों को भी हो रहा है और भारत के लोगों को भी उसका फायदा मिल रहा है। इसके कारण एप्पल के सप्लायर्स फील्ड में 1,50,000 डायरेक्ट नौकरियां पैदा हुईं, जिससे भारत में बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम लगी है।