IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमों की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बता दें कि IPL 2024 के सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को होगी। सभी टीमों अपने पूल को अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ियों से भरना चाहेंगी। हर एक टीम की नजर अपनी टीम को मजबूत से मजबूत बनाने की होगी। ताकि वे टीमें खिताब जीत सकें। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपनी तैयारियां कर रही है और उनका कैंप कोलकाता में लगा हुआ है।
ऋषभ पंत की वापसी?
सभी चाहते हैं कि ऋषभ पंत फिर से क्रिकेट खेलें और ढेरों रन बनाएं। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की वापसी की तैयारी कर रही है, यानी कि पंत साल 2024 के आईपीएल के सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि फ्रेंचाइजी पंत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
साल 2022 में हुई थी दुर्घटना
बता दें कि, साल 2022 में दिसंबर के महीने में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनको काफी चोट आ गई थी। जिसके चलते वह क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि वह रिकवर कर रहे हैं, उनके सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए जिसमें वो बेहतर नजर आ रहे हैं।