रश्मि सिंह|Ira-Nupur Wedding Reception: एक्टर आमिर खान की बेटी का आज ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है। इस रिसेप्शन की अब कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इरा और नुपुर शिखरे अपनी इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में बेहद खुबसुरत नजर आ रहे है।
इरा खान अपनी इस ग्रैंड रिसेप्शन पर रेड कलर का लहगा पहना हुआ है। वो इस लंहगे के साथ मिनीमल मेकप और रेड लिप्सटिक में बेहद खुबसुरत लग रही है। वहीं नुपुर ब्लैक कलर के सेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे है।
इस तस्वीरे में पूरा खान परिवार के साथ शिखरे परिवार भी नजर आ रहा है। यह तस्वीर बेहद खास है, इसमें सभी परिवार वाले काफी खुबसुरत लग रहे है।
आपको बता दें कि इरा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स भी देखने को मिले। इस तस्वीरें में जया बच्चन अपने बेटी श्वेता बच्चन और सोनाली बिंद्रे साथ में नजर आए। तीनों काफी स्टाइलिश लग रही है।