नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। रविवार को कारगिल में भाषण के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतंकी पुलिसवालों, एसपीओ और आम नागरिकों की हत्या ना करें, बल्कि राज्य को लूटने वाले भ्रष्ट नेताओं का मारे।
J&K के राज्यपाल का विवादित बयान
कारगिल में भाषण देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आगो कहा कि आतंकियों पुलिसवालों, एसपीओ और आम नागरिकों की हत्या नहीं करनी चाहिए। आतंकियों को सालों से राज्य को लूटने वाले भ्रष्ट नेताओं की हत्या करनी चाहिए। यह पहला मौका नहीं है, जब राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विवादित बयान दिया हो, इससे पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें आतंकियों की मौत पर भी उन्हें दुख होता है।