Jackie Shroff Birthday: जैकी श्रॉफ आज यानी 1 फरवीर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। जिसमें राम-लखन, दूध का कर्ज, खलनायक, आईना, जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। जैकी का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई के तीन बत्ती इलाके में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत स्वामी दादा से की थी। लेकिन उन्होंने एक फिल्म हीरो, जोकि सुभाष घई ने डायरेक्ट की थी। उसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गए।
धर्म नहीं, बनो बेहतर इंसान
आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा के पिता बंगाल से आते हैं, तो वहीं मां फ्रेंच थीं। ऐसे में उनसे एक बार सवाल पूछा गया था कि वह किस धर्म को मानते हैं। जिस पर उन्होंने कहा था कि मां ही मेरा धर्म हैं, उनके पैर छूएं, उनकी इज्जत करें और बस इतना ही मेरा धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि, हम गणपति करते हैं, हमें जहां भी बुलाते हैं हम जाते हैं, पूजा करते हैं। चर्च भी जाते हैं और दरगाह भी। बस यही है कि एक बेहतर इंसान बनना जरूरी है।
उनकी जिंदगी का खौफनाक मंजर
बता दें कि जैकी श्रॉफ के बड़े भाई उनसे 7 साल बड़े थे। उनके बड़े भाई एक डॉन की तरह थे, उनका तीन बत्ती इलाकें में काफी रौब चलता था। हुआ यूं कि साल 1967 में उनके भाई को एक नौकरी मिल गई। परिवार को उम्मीद मिली कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन एक हादसे से सब कुछ तहस नहस हो गया। हुआ यूं कि जैकी के भाई ने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी और वह डूब गए। यह मंजर जैकी ने अपनी आंखों से देखा और वह पूरी टूट गए।