नई दिल्ली: जमाई राजा में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शाइनी दोशी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, शाइनी के पिता का अमरनाथ यात्रा के दौरान निधन हो गया। शाइनी के पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए गए शाइनी के पिता को जब अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें टूरिस्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां शाइनी के पिता ने दम तोड़ दिया। शाइनी के पिता की डेड बॉडी को आज गुजरात ले जाया जा रहा है। शाइनी पहले से ही गुजरात पहुंच चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/BlapxyagS5B/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि शाइनी दोशी इन दिनों श्रीमद् भागवत सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। शाइनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में संजय लीला भंसाली के डारेक्शन में बने सीरियल सरस्वतीचंद्र से की थी। इसके बाद जमाई राजा में वह अहम रोल में नजर आई थीं।