Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। पूरे राज्य में चुनाव के तैयारियां की जा रही हैं। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ चुकी हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है। जवान पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान कई बार सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हो चुकी है।
जवानों ने की घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
जम्मू कश्मीर में 28 अगस्त की रात से ही तीन जिलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही थी।राजौरी, कुपवाड़ा और पुंछ में सेना ने आतांकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ देखी गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की गई है। भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम को कुपवाड़ा में एलओसी पर हो रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। कुपवाड़ा में एलओसी पर दो जगह घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है। हालांकि बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
J&K चुनाव से पहले आतंकी गतिविधियां तेज
➡️ राजौरी में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
➡️ सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई#JammuKashmir #attacks #army #shoot #BreakingNews #JantantraTv pic.twitter.com/LPwOiqYZVM
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 29, 2024
6 चीनी ग्रेनेड भी हुए बरामद
गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो घुसपैठ विरोधी अभियानों में तीन आतंकवादी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ’28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान कुछ आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई थी। फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ हुई है। सेना को आतंकियों से मुठभेड़ के बाद चीन में बने 6 ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। फिलहाल जवानों ने इन्हें कब्जे में ले लिया है।