पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में 9 जवान घायल हुए थे, इनमें दो जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मंगलवार सुबह ये दोनों जवान शहीद हो गए हैं। सेना की गाड़ी को तब निशाना बनाया गया, जब सेना अरिहाल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी।
Jammu & Kashmir: Two army personnel who were injured in IED attack on a mobile vehicle patrol of 44 RR in Arihal, Pulwama yesterday, have succumbed to their injuries. (File pic) pic.twitter.com/ukbeHnu26z
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बता दें कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर आईईडी से तब ब्लास्ट किया गया, जब सेना की गाड़ी अरिहाल इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। हालांकि, यह गाड़ी बुलेटप्रुफ थी। बावजूद इसके इस हमले में सेना के 9 जवान जख्मी हुए थे। इसमें से दो जवान मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए।
लगातार बढ़ रहे आतंकी हमले
पिछले काफी दिनों से घाटी में आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने अनंतनाग में ही सेना की गश्त कर रही गाड़ी पर हमला बोला था। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हुए थे।
अनंतनाग में मुठभेड़
मंगलवार को भी अनंतनाग के वघामा इलाके में सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। जिसके बाद सेना ने सर्च अभियान चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में सेना को कामयाबी मिली और सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया, हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है।