श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के पहले से ही घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जो अब भी जारी है। हालांकि, ईद के मौके पर नमाज को देखते हुए थोड़ी रियायत दी गई थी, लेकिन अब वह वापस ले ली गई है और फिर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
श्रीनगर में दी गई ढील ली गई वापस
SRINAGAR: People offered Eid namaz in the morning at Mohalla mosques on #EidAlAdha, today. Large groups of people are not allowed to assemble, traffic restrictions in place. #JammuAndKasmir pic.twitter.com/CA2QDcHxND
— ANI (@ANI) August 12, 2019
श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। दरअसल, सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं।
जम्मू में फिर लौटी रौनक
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू में एक बार फिर रौनक लौट आई है। जम्मू से धारा 144 हटा दी गई है, स्कूल-कॉलेज-बाजार भी खोल दिए गए हैं। हालांकि, अभी भी सुरक्षाबलों की तैनाती जारी है। यहां से अब फोन कॉलिंग भी शुरू कर दी गई है।