नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के झिलमिल क्षेत्र में रबर की फैक्ट्री में लगी आग पर अब सियासत तेज हो गई है। इस आग में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।
मनोज तिवारी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार की लापरवाही सामने आ रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली से लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली सरकार इसे लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा है कि फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट आग की घटना घटने के बाद ही हरकत में आता है।
मनोज इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से कोई भी जागरुकता कार्यक्रम नहीं कराया जाता और न ही औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की जांच ही की जाती है। इसका नतीजा है कि दिल्ली में बार-बार आग लगने की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल सरकार की घेर लापरवाही का नतीजा है।