Joe Biden Covid-19 Positive: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस खबर की पुष्टि व्हाइट हाउस द्वारा की गई है। बाइडेन में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘बाइडेन डेलवेयर वापस लौट रहे हैं। वहां वह खुद को कुछ दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेट करेंगे। साथ ही वह आइसोलेशन के दौरान भी अपना काम जारी रखेंगे’। 81 साल के हो चुके जो बाइडेन 17 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इससे एक दिन पहले ही जो बाइडेन ने लास वेगस में नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लिया था। इस चुनाव रैली में वह डोनाल्ड ट्रंप जमकर हमला बोल रहे थे। उन्हें ट्रंप के दौरान के कार्यकाल में बनाई गई नीतियों की निंदा की थी।
वैक्सीनेशन करवा चुके हैं अमेरिकी राष्ट्रपति
व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन को वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके अलावा उन्हें बूस्टर डोज भी लग चुकी है। उन्होंने बूस्टर डोज सितंबर 2023 में लगवाया था। इसके बाद भी वह कोरोना पॉजिटिव हो गए। कोरोना पॉजिटिव होने पर जो बाइडन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन अच्छा महसूस कर रहा है। सभी शुभचिंतकों को मेरा शुक्रिया। मैं कोरोना नेगेटिव होने तक खुद को आइसोलेशन में रखेंगे। साथ ही वह इस दौरान अपना काम भी जारी रखेंगे’।
खुद को सेल्फ आइसोलेट करेंगे जो बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन के डॉक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘उनके लक्षण जयादा चिंताजनक नहीं है। उनकी नाक बहने लगी थी और खांसी भी हो रही थी। वह इवेंट तक बिल्कुल ठीक थे लेकिन बाद में उनकी तबियत खराब होने लगी। जब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकले। अब जो बाइडेन सीडीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक सेल्फ आइसोलेट करेंगे।