नई दिल्ली: छोटे पर्दे के पॉपुलर और जबरदस्त हिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा जल्द ही शो से ब्रेक ले सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कपिल के फैंस में थोड़ी निराशा जरूर है, क्योंकि कपिल के शो का दूसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
वैसे आपको बता दें कि कपिल का ये ब्रेक कुछ समय का होगा और इसकी वजह कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी है। जी हां, इस खास समय को एंजॉय करने के लिए कपिल गिन्नी के साथ बेबीमून पर जाने की तैयारी में हैं। हालांकि कपिल ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
https://www.instagram.com/p/BtYnVWOH31h/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी। शादी के बाद कपिल को अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाने का अफसोस है। अब आखिरकार, कपिल ने अपनी पत्नी के साथ इन खास पलों को एंजॉय करने का सोचा है, जिसके लिए वह शो से मिनी ब्रेक ले सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ‘कपिल और गिन्नी जल्द ही 10 दिन के लिए कनाडा के लिए रवाना होंगे। गिन्नी अभी 3-4 महीने की प्रेगनेंट हैं और कपिल के शेड्यूल को लेकर काफी संयम रखती हैं, इसलिए कपिल ने छुट्टी लेने की सोची है।’